कोरोना को लेकर डा मेंदोला ने क्वारंटीनों को किया जागरूक
कोरोना को लेकर डा मेंदोला ने क्वारंटीनों को किया जागरूक

कोरोना को लेकर डा मेंदोला ने क्वारंटीनों को किया जागरूक

नई टिहरी, 13 जुलाई (हि.स.)। राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक कुमार मेंदोला ने राउमा विद्यालय निगेर मे बने एकांतवास केंद्र में रह रहे प्रवासियों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। साथ ही सेरा, धौलधार व निगेर गांव के लोगों को भी कोरोना को लेकर जागरूक किया। डॉ. मेंदोला ने प्रवासियों व ग्रामीणों से सरकार के नियमों का पालन करने की अपील की। शारीरिक दूरी का जरूर पालन करने की गुजारिश की। उन्होंने लोगों को समझाया जोर से चिल्ला कर न बोलें। आंख, नाक व मुंह को गंदे हाथों से छूने से बचें। उनके साथ ग्राम प्रधान निगेर दीपक बेडवाल व यशपाल गुसाईं आदि थे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in