शहर में बढ़ते स्मैक कारोबार एवं यातायात व्यवस्था को लेकर एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

memorandum-submitted-to-ssp-regarding-increasing-smack-business-and-traffic-system-in-the-city
memorandum-submitted-to-ssp-regarding-increasing-smack-business-and-traffic-system-in-the-city

हल्द्वानी, 28 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला महामंत्री हेमंत साहू के नेतृत्व में हल्द्वानी शहर में बढते स्मैक के कारोबार पर रोक लगाए जाने एवं यातायात व्यवस्था में सुधार करने की मांग को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ठोस कार्रवाई की मांग की गई है। कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहा कि हल्द्वानी शहर में जगह-जगह स्मैक का कारोबार खूब फल फूल रहा है जिस वजह से युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है। ज्ञापन में अतिक्रमण से निजात दिलाने की मांग करते हुए कहा गया कि खराब यातायात व्यवस्था की वजह से हल्द्वानी वासियों समेत कुमाऊं के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन में मांग की गई है कि तत्काल गम्भीरता से समस्याओं के निदान के लिए ठोस कदम उठाये जाए। समाजिक कार्यकर्ता ह्रदेश कुमार आर्या ने कहा कि चौफला चौराहे पर कर्मचारियों की स्थायी तौर नियुक्ति की जाये तकि नशे एवं चोरी की घटनाएं रोकी जा सके। वहीं पुलिस अधीक्षक ने जल्द दोनों समस्याओं के समाधान के लिये ठोस कार्यवाही का भरोसा दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in