गड्ढे में मिली सरकारी दवाइयां, चिकित्सक व वार्ड ब्वाय समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

3 फरवरी को कनखल के बैरागी कैंप क्षेत्र में गड्ढे में दवाइयां मिलने का मामला सामने आया था, जिसके बाद मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी, एसडीएम सहित कई अधिकारी पहुंचे थे.
गड्ढे में मिली सरकारी दवाईयां
गड्ढे में मिली सरकारी दवाईयां

हरिद्वार, 10 फरवरी (हि.स.) विगत दिनों कनखल के बैरागी कैंप क्षेत्र में गड्ढे में मिली सरकारी दवाइयों के मामले में एक डॉक्टर सहित 3 लोगों के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कनखल के बैरागी कैंप में गड्ढे से मिली थी सरकारी दवाईयां

जानकारी के मुताबिक बीते 3 फरवरी को कनखल के बैरागी कैंप क्षेत्र में गड्ढे में दवाइयां मिलने का मामला सामने आया था, जिसके बाद मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी, एसडीएम सहित कई अधिकारी पहुंचे थे.

जिसके बाद दवाइयों को गड्ढे से बाहर निकाला गया और उसकी जांच के लिए भेजा गया. मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से कहा गया था कि जांच के बाद मामले में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

सीएमओ की शिकायत पर डॉ. हेमंत आर्य समेत वार्ड ब्वाय व तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 बता दें कि आज सीएमओ की शिकायत पर सीएचसी बहादराबाद के डॉक्टर हेमंत आर्य व वार्ड ब्वाय समेत तीन लोगों के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in