medical-store-owners-stirred-up-by-raids
medical-store-owners-stirred-up-by-raids

छापों से मेडिकल स्टोर स्वामियों में हड़कंप

हरिद्वार, 05 जून (हि.स.)। लक्सर में नकली और प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेचने की सूचना पर ड्रग्स विभाग की टीम ने शनिवार को कई मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने दो मेडिकल स्टोर को बंद करा दिया। वहीं दो मेडिकल स्टोर से दवाइयों के पांच सैंपल लिए। इन छापों से हड़कंप मच गया। टीम का नेतृत्व ड्रग इंस्पेक्टर आरती भारती ने किया। टीम में सब इंस्पेक्टर प्रियंका भारद्वाज भी थीं। भारती के मुताबिक खड़ंजा कुतुबपुर और बीजोपुरा गांव में कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। खड़ंजा कुतुबपुर गांव में साबरी मेडिकल स्टोर और उत्तराखंड मेडिकल स्टोर के कागजात तो सही पाए गए हैं, लेकिन कुछ दवाइयां संदिग्ध लग रही थीं, जिनके सैपल लिए गए हैं। वहीं बीजोपुरा गांव में बिना नाम के मेडिकल स्टोर चल रहा था। उस पर ताला लगा दिया गया है। वहीं एक अन्य मेडिकल स्टोर पर भी ताला जड़ा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in