Mayor honored sanitation messengers
उत्तराखंड
मेयर ने स्वच्छता दूतों को किया सम्मानित
देहरादून, 10 जनवरी (हि.स.)। मेयर सुनील उनियाल गामा ने रविवार को धर्मपुर के एक रेस्टोरेंट में आयोजित समारोह में स्वच्छता दूतों को सम्मानित किया। मेयर गामा ने स्वच्छता दूतों को गर्म कपड़े भी दिए। उन्होंने कहा कि महामारी में आमजन के हित में इनकी सेवा ने समाज की सोच को बदला है। चिलीज रेस्टोरेंट के संचालक सचिन नारंग ने कहा कि कोरोना काल में सफाई कर्मियों का साहस काबिले तारीफ है। उनके इस जज्बे को देखते हुए मनोबल को बढ़ाना जरूरी है। कार्यक्रम में पार्षद राकेश मजखोल, हरित राय राणा, अमित भंडारी, बिष्णु भट्ट आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in