many-unprecedented-development-works-done-in-four-years-dhan-singh
many-unprecedented-development-works-done-in-four-years-dhan-singh

चार साल में राज्य हुए कई अभूतपूर्व विकास कार्य : धन सिंह

- उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने किया विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण पौड़ी, 19 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता व आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग के राज्यमंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने आज बहुसेवा केन्द्र व कृषि अवसंरचना निधि कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर डाॅ. रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चार साल में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। सरकार ने मातृशिक्त, युवा, गांव लौटे प्रवासी ग्रामीणों सहित हर वर्ग के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं। उन्होंने बताया कि थलीसैंण के कैन्यूर में हाट बाजार खोले जाने को लेकर नाबार्ड ने सहमति प्रदान कर दर है। शुक्रवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डा. रावत ने थलीसैण में आयोजित कैन्यूर व श्रीकोट बहुसेवा केंद्र व कृषि अवसंचरण निधि कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर डॉ. रावत ने प्रेरणा स्वयं सहायता समूह कैन्यूर, जै बिनसर महादेव रणडोला, काजल समूह भीडा, वैष्णवी समूह, जै मां लक्ष्मी समूह बूंगीधार को 5-5 लाख के ब्याज मुक्त ऋण के चेक प्रदान किए। योजना के तहत क्षेत्र के 53 समूह को 2 करोड़ 37 लाख का ऋण वितरित किया जा रहा है। कार्यक्रम में उज्जवला गैस कनेक्शन भी वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि पैक्स द्वारा सेवा केंद्र विकसित किए जाने के लिए 1 करोड़ 96 लाख की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। डाॅ. रावत ने कहा कि खेती-किसानी से आय बढ़ाने के लिए सरकार वैज्ञानिक खेती को बढ़ावा दे रही है। कहा कि किसान उत्पादक समूह (एफपीओ) बनाकर खेती की जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण कृषि मार्ट खोलने का उद्देश्य स्थानीय कृषि उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराना है। नाबार्ड द्वारा ग्रामीण मार्ट को तीन साल तक वित्त पोषित करेगा, जिसमें स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के साथ-साथ रोजगार भी मिलेगा। इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री ने एफपीओ, स्वयं सहायता समूह, सहकारिता एवं कृषि विभाग द्वारा लगाए गए स्टाॅलों का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर डीसीबी अध्यक्ष नरेन्द्र रावत, डाॅ. ज्ञानेन्द्र मणि, दिग्विजय सिंह, एमएल टम्टा, भूपेंद्र सिंह और योगंबर पोली आदि मौजूद थे। डॉ. रावत ने उफरैंखाल के महाविद्यालय में कंप्यूटर देने की घोषणा की शुक्रवार को उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने राजकीय महाविद्यालय उफरैंखाल में आयोजित एक कार्यक्रम में भी शिरकत की। यहां डा. रावत ने महाविद्याल में 20 कप्यूटर सिस्टम देने, वाई-फाई सुविधा प्रदान करने और संस्कृत व शिक्षाशास्त्र विषयों को स्वीकृति देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में आपदा प्रबंधन सहित अन्य रोजगारपरक कोर्स भी संचालित किए जाएंगे। इस मौके पर प्राचार्य डा. रेनुरानी बंसल ने महाविद्यालय परिसर की चाहरदीवारी व सड़क बनबाने की मांग की। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी व जिपं सदस्य अमर सिंह सहित प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in