many-roads-closed-due-to-incessant-rains
many-roads-closed-due-to-incessant-rains

लगातार हो रही बारिश से कई सड़कें बंद

नई टिहरी, 20 मई (हि.स.)। जनपद में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। बारिश से जनपद के विभिन्न हिस्सों में राजमार्ग व ग्रामीण सड़के बंद हैं, जिसके कारण आवाजाही करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सभी बंद सड़कों को देर शाम तक खोलने की उम्मीद सम्बंधित विभागों ने की है। जनपद में लगातार हो रही बारिश को 24 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है। बीते बुधवार तड़के से ही लगातार बारिश हो रही है। बारिश से जनजीवन प्रभावित है। पूरे जनपद में बीते 24 घंटे में औसत 35.06 एमएम बारिश हो चुकी है। धनोल्टी में 32 एमएम, नई टिहरी में 59 एमएम, नरेंद्रनगर में 34.5 एमएम, देव प्रयाग में 30.8 एमएम व कीर्तिनगर में 19 एमएम बारिश बीते चौबीस घंटों में हुई है। लगातार हो रही बारिश से राजमार्ग 94 डाबरी के पास भूस्खलन से चार घंटे तक बंद रहा। जिसे बाद में जेसीबी लगाकर खोल दिया गया है। कांडीखाल के पास राजमार्ग 94 अभी बंद चल रहा है। जहां पर जेसीबी मशीनें काम कर रही हैं। एनएच 58 व्यासी के पास भूस्खलन से बंद है। कौडियाला में राजमार्ग पर भूस्खलन से मलबा आया है, जिसे खोलने लिए मशीने लगवाई गई हैं। इसी तरह एनएच 94 चम्बा-धरासू राजमार्ग खांड गांव, नगुण गाड़, धरासू सहित चार-पांच स्थानों पर बंद चल रहा है। कई स्थानों पर सड़कें बंद होने से आवाजाही प्रभावित है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट का कहना है कि लगातार बारिश जारी है। राजमार्गों को खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं। लगातार बारिश के कारण काम तेजी से नहीं हो पा रहा है। शाम तक सड़कों को खोल दिये जाने की उम्मीद है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in