मां नयना देवी व्यापार मंडल ने जिला चिकित्सालय को भेंट किया वाणिज्यिक आरओ प्लांट

maa-nayana-devi-business-board-presented-commercial-ro-plant-to-district-hospital
maa-nayana-devi-business-board-presented-commercial-ro-plant-to-district-hospital

नैनीताल, 21 जनवरी (हि.स.)। नगर के नवगठित मां नयना देवी व्यापार मंडल नैनीताल ने बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में रोगियों, तीमारदारों व चिकित्सा कर्मियों को निःशुल्क शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वाणिज्यिक आरओ प्लांट भेंट किया है। गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी एवं जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के साथ व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टंडन एवं अन्य ने आरओ प्लांट का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया। टंडन ने बताया कि चिकित्सालय प्रबंधन की ओर से इसकी आवश्यकता जताई गई थी। उन्हें यह जानकर दुःख हुआ था कि शहर व जनपद के प्रमुख चिकित्सालय को छोटी-छोटी समस्याओं से वंचित रहना पड़ रहा है, इसलिए यह पहल की गई। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व व्यापार मंडल की ओर से चिकित्सालय को महिला रोगियों के लिए गर्म वस्त्र भेंट किए गए थे तथा पिछले माह अपनी स्थापना के बाद से ही हर शनिवार व रविवार को रोगियों व उनके तीमारदारों को गर्म सूप उपलब्ध कराया जा रहा है। इस मौके पर संगठन के हर्ष गुरुरानी, सुमित खन्ना, रोमित साह, देव कंसल, विकास जायसवाल, अमरप्रीत सिंह व तरुण कांडपाल भी शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ नवीन जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in