maa-chandi-devi-walkway-should-be-rebuilt-chopra
maa-chandi-devi-walkway-should-be-rebuilt-chopra

मां चंडी देवी पैदल मार्ग का पुनर्निमाण होः चोपड़ा

हरिद्वार, 29 जून (हि.स.)। सिद्धपीठ मां चंडी देवी, पुराना पैदल मार्ग के नवीनीकरण के लिए पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को ई-मेल भेजा है। इसमें पैदल मार्ग का पुनर्निमाण कराने मांग की है। वन प्रभाग द्वारा जड़ी- बूटी, हर्बल व फलदार पौधों का रोपण कराने की मांग की गई है। चोपड़ा का कहना है कि मां चंडी देवी पैदल मार्ग कुंभ मेला 2021 के विकास निर्माण कार्यों में सम्मलित होने के बावजूद क्षतिग्रस्त है। इस वजह से मां चंडी देवी के दर्शन करने वाले तीर्थ श्रद्धालुओं को दक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चंडी देवी पैदल मार्ग का उत्तर प्रदेश सरकार ने 1982 में पहली बार जीर्णोद्धार कराया था। उत्तराखंड बनने के 21 वर्ष बाद भी यह मार्ग उपेक्षित है। 2016 के अर्ध कुंभ में मेला प्रशासन द्वारा मात्र आठ लाख की वित्तीय स्वीकृति वन प्रभाग को दी गई थी। तब छोटी-मोटी मरम्मत की गई थी। 2021 के कुंभ मेले में कुंभ मेला प्रशासन द्वारा धर्मनगरी हरिद्वार में होने वाले स्थाई विकास के कार्यों में मां चंडी देवी पैदल मार्ग भी सम्मलित किया गया लेकिन यह पैदल मार्ग सही नहीं हो पाया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in