Cyber Crime : नेट बैंकिंग के चक्कर में शख्स के साथ हो गया फ्रॉड, ठग ने उड़ा लिए अकाउंट से सवा तीन लाख रुपये

यूनियन बैक आफ इण्डिया के दूसरे खाता 1,64,000 कुल तीन लाख 19 हजार 323 रुपये स्थानान्तरित हो गये हैं।
Cyber Crime : नेट बैंकिंग के चक्कर में शख्स के साथ हो गया फ्रॉड
Cyber Crime : नेट बैंकिंग के चक्कर में शख्स के साथ हो गया फ्रॉड

देहरादून, एजेंसी। नेट बैंकिंग के चक्कर में सवा तीन लाख रुपये गंवाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुनीता गर्ग पत्नी अरविन्द गर्ग निवासी 55 दीप लोक कालोनी बल्लूपुर रोड ने कैंट ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका अपने पति के साथ यूनियन बैक आफ इण्डिया, की देहरादून स्थित कनाट पैलेस शाखा में ज्वाइंट अकाउंट है। उसके पति इस खाते का प्रयोग नेट बैंकिंग के लिए भी करते हैं। बीती 13 अप्रैल 2023 को उन्हें नेट बैंकिंग के माध्यम से एक पेमेंट करनी थी, किन्तु उसके पति नेट बैंकिंग का पासवर्ड भूल गये।

तीन लाख 19 हजार 323 रुपये स्थानान्तरित हो गये

अपने नेट बैंकिंग पासवर्ड रिसेट करने के लिए गूगल पर टोल फ्री नम्बर सर्च करने पर उनको दो मोबाइल नम्बर प्राप्त हुए। इन नम्बरों पर काल करने पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन रिसीव कर अपना परिचय देते हुए बताया गया कि वह यूनियन बैक आफ इण्डिया से बोल रहे हैं और उनके दिये गये निर्देशों का पालन करने पर उनके यूनियन बैक आफ इण्डिया के खाता से 90,523 रुपये, 35,000 रुपये और 29,800 रुपये स्थानान्तरित हो गये और यूनियन बैक आफ इण्डिया के दूसरे खाता 1,64,000 कुल तीन लाख 19 हजार 323 रुपये स्थानान्तरित हो गये हैं। अपने बैक खातों से पैसा कटने के संदेश प्राप्त होने पर वे लोग तुरन्त अपने बैक में गये, जहां पर उन्हें पता चला कि किसी अज्ञात साइबर ठग ने गूगल पर अपने फर्जी नम्बर टाेल फ्री के नाम से डालकर उनके साथ ठगी की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in