loan-of-rs-50-lakh-without-interest-to-70-tenants
loan-of-rs-50-lakh-without-interest-to-70-tenants

70 काश्तकारों को दिया बिना ब्याज का 50 लाख रुपये का ऋण

गोपेश्वर, 25 जनवरी (हि.स.))। चमोली जिले के पोखरी में दीनदयाल किसान कल्याण योजना के तहत सोमवार को जिला सहकारी बैंक की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। बैंक अध्यक्ष गजेंद्र रावत व बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने क्षेत्र के 70 काश्तकारों को शून्य फीसदी ब्याज पर 50 लाख रुपये का ऋण वितरित किया। डीसीबी अध्यक्ष गजेंद्र रावत ने कहा कि सरकार की ओर से सहकारिता के माध्यम से काश्तकारों को आर्थिक रुप से मजबूत बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिये बैंक के माध्यम से विभिन्न ऋण योजनाओं का संचालन कर काश्तकारों को आय बढ़ाने के लिये संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं। उन्होंने काश्तकारों से योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपने जीवन स्तर में सुधार लाने का आह्वान किया। बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा सरकार सीमान्त काश्तकारों की आजीविका के संसाधनों में वृद्धि करने के लिये कार्य कर रही है। उसी क्रम में सरकार की ओर से शून्य ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा मीडिया प्रभारी महावीर रावत, महेश वशिष्ठ, राकेश लाल, रामलाल सिंह आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in