leopard-threatens-in-populated-area
leopard-threatens-in-populated-area

आबादी क्षेत्र में तेंदुआ की धमक से दहशत

हरिद्वार, 23 मई (हि.स.)। जंगली जानवरों के रिहायशी इलाकों में आए दिन आने से लोगों में दहशत का माहौल है। लोग अब रात के समय घरों से निकलने में भी कतराने लगे हैं। जंगली जानवरों के रिहायशी इलाके में आने का ऐसा ही मामला कनखल क्षेत्र से आया है, जहां एक तेंदुआ (गुलदार) एक मकान की छत पर चहलकदमी करता रहा।। कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर में रात में एक गुलदार जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्र में आ गया। गुलदार रिहायशी इलाके में आने के बाद एक मकान की छत पर चढ़ गया। उसका किसी ने अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया। वीडियो मातृसदन के समीप का बताया जा रहा है। गुलदार के आने के बाद कुत्तों के भौकने से गुलदार के आने का पता चला। इससे पूर्व आए दिन शिवालिक नगर व भेल क्षेत्र में गुलदार की दस्तक होती रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in