legislator-negi-gave-four-and-a-half-lakh-rupees-for-ambulance
legislator-negi-gave-four-and-a-half-lakh-rupees-for-ambulance

विधायक नेगी ने एंबुलेंस के लिए दिए साढ़े चौदह लाख रुपये

नई टिहरी, 07 मई (हि.स.)। क्षेत्रीय विधायक डा. धन सिंह नेगी ने जाखणीधार व चंबा ब्लाक के लिए दो एंबुलेंसों के क्रय लिए साढ़े चौदह लाख की धनराशि विधायक निधि से स्वीकृत की है। इस बाबत उन्होंने सीडीओ को पत्र लिखकर कहा है कि तत्काल एंबुलेंस की खरीदारी कर एंबुलेंस की मानिटरिंग पीएचसी स्तर पर की जाए। जाखणीधार की एंबुलेंस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंजनीसैंण के लिए व चंबा ब्लाक की एंबुलेंस अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नकोट के लिए स्वीकृत की है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल

Related Stories

No stories found.