left-said---government-should-take-responsibility-for-unemployed-and-sick
left-said---government-should-take-responsibility-for-unemployed-and-sick

वामपंथी बोले- सरकार बेरोजगारों व बीमारों की जिम्मेदारी ले

नई टिहरी, 13 मई (हि.स.)। हर बीमार, सरकार जिम्मेदारी और हर बेरोजगार, सरकार की जिम्मेदारी को लेकर वामपंथियों ने अभियान चलाते हुये अपने-अपने घरों में 11 बजे से 12 बजे तक धरना दिया। इस दौरान सरकार के सामने 6 सूत्रीय मांग रखते हुये त्वरित कार्यवाही की मांग की। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की राज्य कमेटी के प्रदेश व्यापी आह्वान पर जनपद टिहरी गढ़वाल में भाकपा के कार्यकर्ताओं ने 11 बजे से 12 बजे के बीच अपने घरों में धरना दिया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश और राज्य में कोरोना महामारी के कारण पिछले साल और इस साल हजारों लोगों की जान चली गई है। कोरोना से मरने वालों की इतनी बड़ी संख्या में कई लोंगो की जानें बचायी जा सकती थीं, अगर आईसीयू बेड, ऑक्सीजन, जरूरी उपकरण और दवाओं का अभाव राज्य में न होता। सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था के कमजोर ढांचे के कारण गरीब जनता अपने बीमार परिजनों का इलाज नहीं करवा पा रहे हैं। निजी अस्पतालों का खर्चा वहन करना उनके बूते से बाहर है। इसके लिए निजी अस्पतालों को सरकार अपने नियंत्रण में ले। सरकार से 6 सूत्रीय मांग करते हुये कहा कि आयकर नहीं देने वाले सभी परिवारों को प्रतिमाह 7500 रुपये की नगद सहायता शुरू की जाये। मजदूरों, अतिथि कामगारों और जरूरतमंदों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए तुरंत राशन किट बांटी जाये। राज्य की सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने की कवायद शुरू की जाये। ब्लॉक और जिलास्तर पर नये अस्पतालों का निर्माण शीघ्र किया जाये। राज्य के सभी अस्पतालों में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, आशा कार्यकर्ताओं, सफाई कर्मचारियों और अन्य कर्मचारियों के रिक्त पड़े पदों को अतिशीघ्र भरा जाये। निजी क्षेत्र के अस्पतालों में वैक्सीन, कोरोना की दवा, ऑक्सीजन, आईसीयू बेड्स, ऑक्सीमीटर और अन्य उपकरणों को लेकर हो रही कालाबाजारी के लिए टास्क फोर्स बनायी जाये। दोषी पाए जाने पर उन अस्पतालों के प्रबंधन को कड़ी सजा दी जाए। सरकारी और निजी अस्पतालों में सभी कोरोना पीडितों को सरकार मुफ्त दवाई और सारा इलाज सुनिश्चित करे। इस अभियान में राज्य कमेटी के सदस्य भगवान सिंह राणा, जिला कमेटी के सदस्यगण बिशाल सिंह राणा, अर्जुन रावत, दिल्ला राणा, उर्मिला थपलियाल व नई टिहरी के ब्रांच सचिव श्रीपाल चौहान सहित कई लोग शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/वीरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in