कोतवाली पुलिस ने सैलानी को लौटाया नाव में छूटा उसका मोबाइल
नैनीताल, 10 जनवरी (हि.स.)। मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने एक सैलानी महिला की जरूरत के समय मदद कर ‘मित्र पुलिस’ के नाम के अनुरूप कार्य करके दिखाया। रविवार को अलीगढ़ निवासी शांभवी गुप्ता नाम की सैलानी ने बताया कि वह शनिवार को 9 जनवरी 2020 को नैनीताल घूमने आई थी। इस दौरान झील में नौकायन करते समय उसका मोबाइल एक नाव में ही छूट गया था। महिला ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इस पर एसआई हरीश सिंह व आरक्षी बृजमोहन ने उस नाव चालक का पता लगाया, जिसमें सैलानी बैठी थी और नाविक से मोबाइल लेकर सैलानी महिला के सुपुर्द कर दिया। इस पर सैलानी महिला व साथियों ने उत्तराखंड पुलिस के सहयोगात्मक रवैये की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी शुक्रवार की रात को सदर लाइन मल्लीताल निवासी हरेंद्र राठौर पुत्र रामदास राठौर को एक महंगा फोन लावारिश मिला था। राठौर ने फोन को मल्लीताल की चीता मोबाइल पुलिस को सौंप कर फोन के मालिक तक पहुंचाने का अनुरोध किया था। पुलिस ने प्रयास करके फोन के वास्तवित मालिक सौरभ पुत्र जगदंबा निवासी गोरखपुर यूपी काे सुपुर्द कर दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी।-hindusthansamachar.in