kishore-described-cm39s-visits-as-electoral-preparation
kishore-described-cm39s-visits-as-electoral-preparation

किशोर ने सीएम के दौरों को चुनावी तैयारी बताया

नई टिहरी, 31 मई (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के दौरों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की चुनावी तैयारी का हिस्सा है। इससा कोरोना के इंतजामों से कोई सरोकार नहीं है। उपाध्याय ने मुख्यमंत्री के नई टिहरी के दौरे को हवा-हवाई व पूर्णत: निष्फल राजनीतिक दौरा बताया। उन्होंने कहा कि टिहरी के सामने जो समस्यायें हैं, उस पर मुख्यमंत्री जी ने कुछ नहीं कहा। श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय, हाइड्रो इंजीनीयरिंग कालेज, ज़िला अस्पताल और टिहरी झील से सम्बंधित व्यवसायियों जैसे होम स्टे, साहसिक पर्यटन की समस्याओं के समाधान व उनको राहत देने के बारे में मुख्यमंत्री ने कोई बात नहीं रखी। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in