किसान मोर्चा ने दी आत्मदाह की चेतावनी
किसान मोर्चा ने दी आत्मदाह की चेतावनी

किसान मोर्चा ने दी आत्मदाह की चेतावनी

हरिद्वार, 14 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलशन रोड़ ने प्रेस क्लब में मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में जनपद हरिद्वार के किसानों की समस्याएं गिनाईं। उन्होंने समस्याओं का हल न होने पर आंदोलन और आत्मदाह करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जिले में पिछले 15 दिनों से यूरिया की भारी कमी है। सहकारिता विभाग हो या कृषि विभाग हाथ पर रखे बैठा है। किसान परेशान हैं। किसानों ने सहकारिता समिति को जो गेंहू बेचा है उसका भुगतान आज तक नहीं हो पाया है। जिला भूमि अध्यापित कार्यालयों में भ्रष्टाचार है। किसानों की समस्याओं का संज्ञान अधिकारी नहीं लेते हैं। गन्ने का बकाया भुगतान तीनों चीनी मिलों पर लगभग 315 करोड़ रुपये बकाया है। चीनी मील इकबालपुर ने पिछले वर्षों का बकाया भुगतान भी नहीं किया गया। इस कारण किसान आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं। गुलशन रोड़ ने कहा कि लक्सर गन्ना समिति के यूरिया खाद घोटाले की जांच सीबीआई से करायी जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसानों की समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया गया तो किसान मुख्यमंत्री आवास पर धरना प्रदर्शन व आत्मदाह करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। रोड़ ने कहा कि इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर महकार सिंह, आकिल हसन, जगपाल सिंह भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in