kirtan-competition-named-after-milan-troupe-mangsu-charas
kirtan-competition-named-after-milan-troupe-mangsu-charas

मिलन मंडली मंगसू चैरास के नाम रही कीर्तन प्रतियोगिता

श्रीनगर, 19 अप्रैल (हि.स.)। विकासखंड़ कीर्तिनगर के लोस्तु बडियारगढ़ मालगड़ी नौगाड गांव में नौ दिवसीय मां भगवती के जागरण पाठ के अवसर पर तीन दिवसीय खेल महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महोत्सव केे अंतिम दिन वॉलीबाल प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल चिलेड़ी व नौगाड़ के बीच खेला गया। जबकि दूसरा सेमीफाइनल दाल्ढूंग व धददी के बीच खेला गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला धददी व नौगाड के बीच खेला गया। वहीं एयर गन शूटिंग प्रतियोगिता में विकास मेवाड़ प्रथम स्थान पर विजेता व चैरास का वीर प्रताप दूसरे स्थान पर उपविजेता बने। कीर्तन प्रतियोगिता में मिलन कीर्तन मंडली मंगसू चैरास प्रथम व नागराजा कीर्तन मंडली दूसरे स्थान पर रही। शतरंज प्रतियोगिता में अखिल मेवाड़ प्रथम व प्रथमेश मेवाड़ दूसरे स्थान पर रहा। खेल प्रतियोगिता के आयोजक उत्तम सिंह असवाल ने बताया कि क्षेत्र में क्षेत्रीय प्रतिभाओं की प्रतिभा निखारने के लिए एवं उन्हें मंच प्रदान करने हेतु क्षेत्र में पहली बार एयर गन शूटिंग, कीर्तन, कैरम और शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बताया कि इससे पूर्व महिला कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष कुसुमलता गुसाईं खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। कीर्तन प्रतियोगिता में मीनाक्षी पोखरियाल जज की भूमिका में रही। इस अवसर पर दीवान सिंह मेवाड़, राकेश सिंह मेवाड़, शिव सिंह मेवाड़, राधा भंडारी, सुरेंद्र सिंह मेवाड़, जिला पंचायत सदस्य अमित मेवाड़, क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेश्वरी बिष्ट आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /राज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in