kiran-first-in-posters-exhibition-against-drug-addiction
kiran-first-in-posters-exhibition-against-drug-addiction

नशे के विरुद्ध पोस्टर प्रदर्शनी में किरन प्रथम

नई टिहरी, 06 मार्च (हि.स.)। राजकीय महाविद्यालय कमान्द के एंटी ड्रग्स क्लब ने नशारोधक अभियान के तहत पोस्टर प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के एंटी ड्रग्स क्लब के सदस्यों एवं संस्थागत छात्र-छात्राओं नें प्रतिभाग किया। इसमे किरन ने पहला स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत कुमार सिन्हा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित कर प्रोत्साहित किया। छात्र-छात्राओं से अपेक्षा करते हुए नसीहत दी कि वह अपने आसपास घर, गांव व कॉलेज के 500 मीटर के दायरे में एंटी ड्रग्स एवं धूम्रपान के विरुद्ध जन जागृति लाएं। एंटी ड्रग्स पान के विरुद्ध अभियान चलाने के टिप्स दिए पोस्टर वाली प्रदर्शनी में बीए पंचम सेमेस्टर की किरन प्रथम , बीए पंचम सेमेस्टर के सौरभ सिलवाल द्वितीय और बीए प्रथम वर्ष तृतीय सेमेस्टर की दिव्या नौटियाल तृतीय रही। इस मौके पर कालेज के प्राध्यापक डा दीपक राणा , डा स्नेहा, डा बीना रानी, डा मनोज कुमार आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in