kinnar-akhara-expressed-gratitude-to-the-leader-of-opposition-in-the-municipal-corporation-for-giving-the-land
kinnar-akhara-expressed-gratitude-to-the-leader-of-opposition-in-the-municipal-corporation-for-giving-the-land

जमीन देने पर किन्नर अखाड़े ने नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष का जताया आभार

हरिद्वार, 17 मार्च (हि. स.)। कुंभ मेले में पहली बार किन्नर अखाड़ा शिरकत कर रहा है। किन्नर अखाड़ा के लिए जो काम मेला प्रशासन नहीं कर पाया है वह काम नगर निगम में पार्षद बीजेपी दल के नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल “गुड्डू” ने कर दिया। सुनील अग्रवाल ने किन्नर अखाड़ा को छावनी बनाने के लिए अपनी आठ बीघा जमीन दी है। किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने बुधवार को सुनील अग्रवाल के साथ उनकी जमीन पर पहुंचकर उन्हें धन्यवाद और आशीर्वाद दिया। लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि हम सनातनी बच्चे हैं और हम सनातन धर्म में रहना चाहते हैं। प्राचीन काल में आक्रमणकारियों ने जबरदस्ती हमारे धर्म परिवर्तन करवाए। मैंने किन्नर अखाड़ा बनाया। किन्नर अखाड़े ने उज्जैन कुंभ और प्रयागराज कुंभ में शिरकत की। हरिद्वार में हम पहली बार आए हैं और मेला प्रशासन हमारी आवश्यकता नहीं समझ पा रहा है। हम मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मिले। उन्होंने 20 मार्च को होने वाली मीटिंग में उन्हें सुविधा देने का आश्वासन दिया है। पार्षद सुनील अग्रवाल गुड्डू का कहना है कि मेला प्रशासन को भी किन्नर अखाड़ा का ध्यान रखना चाहिए। यह शहरवासियों को आशीर्वाद देने आए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in