kinnar-akhara-announces-the-end-of-kumbh-with-akshaya-tritiya-snan
kinnar-akhara-announces-the-end-of-kumbh-with-akshaya-tritiya-snan

अक्षय तृतीया स्नान के साथ किन्नर अखाड़े ने की कुंभ समापन की घोषणा

हरिद्वार 14 मई (हि. स.)। अक्षय तृतीया व भगवान परशुराम के प्रकटोत्सव के अवसर पर शुक्रवार को श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े के साथ शाही स्नान में शामिल होने वाले किन्नर अखाड़ा के संतो ने भी गंगा स्नान कर कुम्भपर्व 2021 के विधिवत समापन की घोषणा कर दी। अखाड़ा के आचार्य महामण्डलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी,महामण्डलेश्वर पवित्रानंद गिरि,महामण्डलेश्वर भवानी गिरि,महामण्डलेश्वर रीनामाई व महामण्डलेश्वर दुर्गादास सहित कई संतो ने श्रीआंनद भैरव घाट पर गंगा की पूजा अर्चना कर गंगा स्नान करते हुए कुम्भ पर्व 2021 के विधिवत समापन की घोषणा कर दी। इस दौरान आचार्य महामण्डलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने कुम्भ पर्व 2021 के शाही स्नान में किन्नर अखाड़े को शामिल कराने के लिए श्रीमहंत हरिगिरि श्रीमहंत प्रेमगिरि का आभार जताते हुए कहा कि इन सभी के आर्शीवाद से पहली बार किन्नर अखाड़ा ने शाही स्नान में शामिल होकर सनातन धर्म को और अधिक विस्तारित और मजबूत करने का संकल्प दोहराया। उन्होने कहा कि तमाम विपरीत परिस्थितियों के बीच कुम्भ पर्व 2021 सकुशल सम्पन्न होना खुशी की बात है। उन्होने कहा कि इस विश्वव्यापी महामारी के दौर में कुम्भ पर्व का स्नान सम्पन्न कराना किसी चुनौती से कम नही था। उन्होने सभी का आभार जताते हुए कहा कि किन्नर अखाड़े की ओर से भी कोरोना खात्मा तथा विश्व में शांति स्थापित करने के लिए विशेष अनुष्ठान निरन्तर जारी है। उन्होने श्रीमहंत हरिगिरि महाराज का विशेष आभार जताते हुए कहा कि चूंकि जूना अखाड़ा की ओर से कुम्भ पर्व 2021 का विधिवत समापन किया जा चुका है,इसलिए किन्नर अखाड़ा भी जो कि जूना अखाड़ा के साथ ही शाही स्नान करता है,की ओर से कुम्भ पर्व 2021 के समापन की घोषणा की गयी है। हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in