journalists-are-the-true-watchdogs-of-the-nation-governor
journalists-are-the-true-watchdogs-of-the-nation-governor

राष्ट्र के सच्चे प्रहरी होते हैं पत्रकार:राज्यपाल

-राज्यपाल,मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने पत्रकारिता दिवस पर दी शुभकामनाएं देहरादून, 30 मई (हि.स.)। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि सैनिकों की तरह राष्ट्र के सच्चे प्रहरी पत्रकार होते हैं। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मीडिया प्रतिनिधियों तथा हिंदी पत्रकारिता से जुड़े सभी लोगों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पत्रकार सैनिकों की तरह राष्ट्र के सच्चे प्रहरी होते हैं, देश के अंदर फैली कुरीतियों को मिटाकर पत्रकार राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र और समाज के निर्माण में हिन्दी पत्रकारिता ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह गौरव का विषय है कि 30 मई, 1826 को पंडित युगल किशोर शुक्ल ने प्रथम हिन्दी समाचार पत्र "उदन्त मार्तण्ड" का प्रकाशन आरंभ किया था। कोरोना जागरुकता में हिंदी पत्रकारिता निभा रही महत्वपूर्ण भूमिका मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर सभी मीडिया प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में भी हिन्दी पत्रकारिता का स्वर्णिम इतिहास रहा है। स्वतंत्रता आन्दोलन में हिन्दी पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हिन्दी पत्र-पत्रिकाओं ने समाज में जन जागरुकता के प्रसार में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वर्तमान में कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने में भी हिंदी पत्रकारिता महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। राष्ट्र निर्माण में पत्रकारिता का सक्रिय योगदान: प्रेमचंद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की भूमिका में हिंदी पत्रकारिता ने अपने सामाजिक सरोकारों की पूर्ति और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दिया है। उन्होंने मीडिया के सभी वर्गो से आह्वान किया कि वे जागरूक, निर्भीक और निष्पक्ष रहते हुए अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करें। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in