journalist-dies-of-corona-eight-neighbors-infected-during-investigation
journalist-dies-of-corona-eight-neighbors-infected-during-investigation

पत्रकार की कोरोना से मौत, जांच में आठ पड़ोसी संक्रमित

नैनीताल, 23 मई (हि.स.)। शहरी क्षेत्रों में नियंत्रण के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के काफी नए मामले आ रहे हैं। जनपद मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर, काठगोदाम-हैड़ाखाम धाम मार्ग पर स्थित एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीबाग से जुड़े तीन गांवों में कोरोना के 38 नए मामले सामने आए हैं। बताया गया है कि इनमें से एक गांव-गुमालगांव निवासी 35 वर्षीय पत्रकार ओमकार बिष्ट पुत्र देव सिंह की गत 14 मई को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय में कोरोना के उपचार के दौरान मौत हो गई थी। रानीबाग की महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलराज कौर ने बताया कि पत्रकार बिष्ट की मौत के बाद गुमालगांव के कुल 53 लोगों की जांच की गई थी, इनमें से 8 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद उनके गांव-पड़ोस के उनके संपर्क में आए 53 लोगों की कोरोना जांच कराई गई थी। इनमें से स्वर्गीय बिष्ट के 8 पड़ोसियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा निकटवर्ती गांव भौरसा में 13, सौनकोट में 27 तथा पसोला में 1 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि निकटवर्ती अन्य गांवों में भी काफी लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in