विधायक जोशी ने प्रवासियों को उत्तराखण्ड आयुष्मान योजना से जोड़ने की सीएम से की मांग
विधायक जोशी ने प्रवासियों को उत्तराखण्ड आयुष्मान योजना से जोड़ने की सीएम से की मांग

विधायक जोशी ने प्रवासियों को उत्तराखण्ड आयुष्मान योजना से जोड़ने की सीएम से की मांग

देहरादून, 05 जुलाई (हि. स.)। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने आज मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से उनके न्यू कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान कोरोना के कारण उत्तराखण्ड लौटे प्रवासियों को उत्तराखण्ड आयुष्मान योजना में शामिल कर लाभ देने की मांग की। जोशी ने मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र में कहा है कि महामारी के कारण लाखों प्रवासी अन्य राज्यों से उत्तराखण्ड पहुंच चुके हैं। ऐसे में उनके स्वास्थ्य की चिंता करना राज्य सरकार का नैतिक दायित्व है। उत्तराखण्ड पहुंचे किसी भी प्रवासी का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, जबकि वह राज्य के मूल निवासी हैं। साथ ही, ग्रामीण क्षेत्र के कई लोग ऐसे हैं, जो अत्यधिक गरीब परिवार से हैं और किसी भी बीमारी का इलाज करा पाने में असमर्थ होते हैं। यदि उन्हें आयुष्मान योजना के अन्तर्गत सम्मिलित करते हुए लाभ दिया जाता है तो यह सरकार एवं आयुष्मान योजना के उद्देश्यों की पूर्ति होगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in