international-women39s-day-run-for-fun-race-women39s-football-match-organized
international-women39s-day-run-for-fun-race-women39s-football-match-organized

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसः रन फाॅर फन रेस, महिला फुटबाॅल मैच का आयोजन

हल्द्वानी, 08 मार्च (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा रन फाॅर फन रेस व महिला फुटबाॅल मैच का आयोजन किया गया। रन फाॅर फन रेस नैनीताल रोड सौरभ होटल से प्रारम्भ होकर हल्द्वानी स्टेडियम में समाप्त हुई जिसमें लगभग 300 महिला प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रेस का शुभारंभ प्रातः 7ः10 बजे मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने हरी झण्डी दिखाकर किया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लाॅक प्रमुख हल्द्वानी रूपा देवी नने विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार प्रदान किए। रन फाॅर फन रेस में नेहा अधिकारी प्रथम, आशा बिष्ट द्वितीय व नीलम लोधियाल तृतीय स्थान पर रहीं। उन्हें क्रमशः 5000, 3000 व 2000 रुपये प्रदान किए गए। 10 प्रतिभागियों दीपा बिष्ट, दीप्ती जोशी, कनिष्का भट्ट, उमा पाण्डेय, दिया भण्डारी, संध्या नेगी, प्रियंका बुडलाकोटी, चन्द्रा पाण्डे, भावना, प्रीति मनराल को सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक-एक हजार रुपये, सबसे कम उम्र 8 साल की बच्ची माही और सबसे ज्यादा उम्र 55 साल की प्रतिभागी मोहिता सिंह को विशेष सांत्वना पुरस्कार एक-एक हजार रुपये प्रदान किया गया। सभी प्रतिभागियों को होली के लिए महिला समूह द्वारा निर्मित आर्गेनिक रंग दिये गये। महिला फुटबाॅल प्रतियोगिता में चार टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विजेता टीम रामनगर को नकद 5000 व उपविजेता टीम हल्द्वानी को 3000 रुपये और मेडल दिये गये। प्रतिभागियों ने स्टेडियम में 8 मार्च की मानव शृंखला भी बनाई। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. रश्मि पंत, जिला युवा कल्याण अधिकारी दीप्ती जोशी, सहायक निदेशक खेल अख्तर अली, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, सहायक खेल अधिकारी नमिता बिष्ट, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जीवन चन्द्र काण्डपाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रभा पंत ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/मुकुंद

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in