installments-of-grants-to-local-bodies-released-in-order-of-recommendations-of-15th-finance-commission
installments-of-grants-to-local-bodies-released-in-order-of-recommendations-of-15th-finance-commission

15वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के क्रम में स्थानीय निकायों को अनुदान की किस्तें जारी

देहरादून, 18 मार्च (हि.स.)। 15वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के क्रम में निर्दिष्ट अनुदान के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 की द्वितीय किस्त शहरी विकास को जारी कर दी गई है। वित्त सचिव अमित सिंह नेगी की ओर से जारी इस किस्त के अनुसार नगर निगमों को 322913 लाख रुपये, नगर पालिका परिषदों को 267412 लाख रुपये, नगर पंचायतों को 80072 लाख रुपये तथा छावनी बोर्डों को 24603 सहित कुल 695000 लाख रुपये की राशि जारी की गई है। अपर सचिव भूपेश कुमार की ओर से जारी 28 मार्च के इस पत्र में देहरादून नगर निगम को 115975 लाख, ऋषिकेश को 32666 लाख, हरिद्वार को 30483 लाख, रुड़की को 26113 लाख, हल्द्वानी नगर निगम को 36899 लाख, काशीपुर को 29183 लाख, रुद्रपुर को 296060 लाख तथा कोटद्वार को 31088 लाख रुपये शामिल है। इसी प्रकार अल्मोड़ा नगर पालिका परिषद को 8553 लाख, रानीखेत को 2157, बागेश्वर को 6206, गोपेश्वर को 5634, जोशीमठ को 8386, गोचर को 2506, कर्णप्रयाग को 2738, चम्पावत को 3517, टनकरपुर को 4397 लाख रुपये जारी किए गए हैं। देहरादून के मसूरी नगर पालिका परिषद को 12547, विकासनगर 5647, डोईवाला को 14543, हरर्बटपुर को 2559 लाख रुपये की राशि जारी की गई है। इसी कड़ी में हरिद्वार के मंगलौर को 11185, लक्सर को 5835, शिवालिक नगर को 8152 लाख रुपये जारी किए गए हैं। नैनीताल जनपद के नैनीताल नगर पालिका परिषद को 9280, रामनगर को 10937, भवाली को 2471 लाख रुपये दिए गए हैं। पौड़ी गढ़वाल के दुगड्डा को 2157, पौड़ी को 9289, श्रीनगर को 7843 लाख रुपये, पिथौरागढ़, ऊधमसिंहनगर तथा उत्तरकाशी नगर पालिका परिषदों को राशि जारी की गई है। इसी क्रम में नगर पंचायतों को भारी भरकम राशि जारी की गई है ताकि 15वें वित्तीय आयोग के संस्तुतियों के क्रम में इस अनुदान से परिषदों का काम और तेजी से चलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in