indian-red-cross-secretary-dr-naresh-chaudhary-gets-special-corona-warrior-award
indian-red-cross-secretary-dr-naresh-chaudhary-gets-special-corona-warrior-award

इंडियन रेडक्रास सचिव डा. नरेश चौधरी को विशेष कोरोना वारियर सम्मान

हरिद्वार, 17 मई (हि.स.)। कोरोनाकाल के प्रथम दिन से ही समाज को समर्पित ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रोफेसर, विभागाध्यक्ष, इंडियन रेडक्रास सचिव डा. नरेश चौधरी को विशेष कोरोना वारियर के रूप में सम्मानित किया गया। पर्यटन एवं सिंचाई मंत्री, जनपद हरिद्वार प्रभारी मत्री सतपाल महाराज एवं गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री यतीश्वरानंद ने संयुक्त रूप से डा. नरेश चौधरी को यह सम्मान प्रदान किया। वैक्सीनेशन का कार्य जनपद हरिद्वार में प्रारम्भ होने के प्रथम दिन से ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में स्थापित 12 वैक्सीनेशन सेन्टर का नोडल अधिकारी का दायित्व भी डा. नरेश चौधरी के पास है। सतपाल महाराज ने डा. नरेश चौधरी को सम्मानित करते हुए कहा कि कोविड-19 जैसी वैश्विक भीषण महामारी में समर्पण भावना से उत्कृष्ठ कार्य करने के लिये सम्मानित किया जाना गौरव की बात है। इससे अन्य अधिकारियों एवं स्वयं सेवकों को भी प्रेरणा मिलती है।गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री यतीश्वरानंद ने कहा कि डा. नरेश चौधरी जनपद हरिद्वार का तो नाम रोशन करते हीं हैं और इसके साथ ही उत्तराखण्ड प्रदेश का भी नाम रोशन होता है। उल्लेखनीय है कि डा. नरेश चौधरी को पूर्व में भी उत्कृष्ठ, उल्लेखनीय कार्यों के लिए राष्ट्रपति, राज्यपाल, उत्तराखण्ड शासन से म्मानित किया जा चुका है। उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा. सुनील कुमार जोशी ने डा. नरेश चौधरी को बधाई दी है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in