मुफ्त ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने वाली एंबुलेंस का लोकार्पण
ऋषिकेश, 30 अप्रैल (हि.स.)। परमार्थ निकेतन, डिवाइन शक्ति फाउंडेशन और रोटरी क्लब ऋषिकेश ने शुक्रवार से ऋषिकेश एवं आसपास के क्षेत्रों, गांवों और पहाड़ी दूरगामी स्थानों में होम केयर पर रह रहे रोगियों तक निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता को पूरा करने की पहल की है। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिंदानंद ने ऑक्सीजन सिलेंडर एम्बुलेंस (मोबाइल वैन) को हरी झंड़ी दिखाकर स्वास्थ्य एवं समाज की सेवा के लिए रवाना किया। इस मौके पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने टीवी पत्रकार रोहित सरदाना को श्रद्धाजंलि दी। चिदानंद ने कहा कि परमार्थ निकेतन की (यूके 14 पीए 0174) नम्बर वाली एम्बुलेन्स एक फोन काॅल पर जरूरतमंदों तक निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेन्डर मुहैया कराएगी। इस अवसर पर योगाचार्य विमल बाधवन, शुकदेवानन्द चिकित्सालय के चिकित्सक डाॅ. रवि कौशल, सचिन चोपड़ा, नरेन्द्र बिष्ट, परमार्थ गुरुकुल के ऋषिकुमार उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम