in-mahakumbh-devotees-will-get-every-answer-in-their-language
in-mahakumbh-devotees-will-get-every-answer-in-their-language

महाकुंभ में श्रद्धालुओं को उन्हीं की भाषा में मिलेगा हर जवाब

हरिद्वार, 01 अप्रैल (हि.स.)। महाकुंभ मेले के दौरान देश के विभिन्न राज्यों के श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। मेला प्रशासन ने हरिद्वार सीमा से लेकर मेला क्षेत्र में ऐसे एक्सपर्ट की तैनाती की है, जिन्हें हिंदी, अंग्रेजी के साथ दूसरी भाषाओं का भी ज्ञान है। मेला आईजी संजय गुंज्याल के मुताबिक अन्य मेलों में इस बात की शिकायत आती थी कि देश-विदेश और गैर हिंदी भाषी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को जानकारी मिलने में मुश्किलें होती थी, जिसे दूर करने के लिए महाकुंभ में सभी भाषाओं के एक्सपर्ट की तैनाती की गई है। जो एक चुटकी में श्रद्धालुओं को उन्हीं की भाषा में जानकारी उपलब्ध कराएंगे। वहीं आईजी गुंज्याल ने कहा कि महाकुंभ मेले में आने वाले लोगों को एसओपी का पालन जरूर करना होगा। इसके लिए उनके द्वारा बनाई गई सभी 9 चेक पोस्ट पर स्थानीय पुलिस, मेला पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in