implementation-committee-to-be-set-up-for-disaster-management-seminar-dr-dhan-singh-rawat
implementation-committee-to-be-set-up-for-disaster-management-seminar-dr-dhan-singh-rawat

आपदा प्रबंधन संगोष्ठी के लिए क्रियान्वयन समिति गठित होगी: डॉ. धन सिंह रावत

देहरादून, 19 अप्रैल (हि.स.)। आपदा की चुनौतियों से निपटने के लिए शीघ्र आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसके लिये एक उच्च स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन होगा जिसमें राज्य में उच्च शिक्षण संस्थानों के निदेशक एवं विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम का नोडल अधिकारी उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति को नामित किया गया है। उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने सोमवार को सचिवालय में आपदा प्रबन्धन विभाग की वर्चुअल बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आगामी जून माह में आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास विषय पर एक राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार आयोजित किया जाना है, जिसमें राज्य में आने वाली विभिन्न आपदाओं पर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के विषय विशेषज्ञों एवं संबंधित क्षेत्र के वैज्ञानिकों के सुझावों का संकलन कर कार्ययोजना तैयार की जाएगी। ताकि राज्य में आने वाली विभिन्न प्रकार की आपदाओं से आसानी से निपटा जा सके। इसके लिए विभाग को अपने स्तर से सभी तैयारियां करने के निर्देश दे दिए गए है। वर्चुअल मीटिंग में आई.आई.टी रूड़की, जी.एस.आई. देहरादून, आई.आई.एम. काशीपुर, सी.बी.आर.आई. रूड़की, वाडिया हिमालयन संस्थान देहरादून, उत्तराखण्ड अन्तरिक्ष विभाग, भारतीय मौसम विभाग, यू-सर्क, एन.डी.आर.एफ., आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास, कुमाऊं विश्वविद्यालय, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा तथा उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के उच्च अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। बैठक में वरिष्ठ संस्थानों के निदेशक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in