Housekeeping staff Meena Devi gets first vaccine in AIIMS
Housekeeping staff Meena Devi gets first vaccine in AIIMS

एम्स में पहला टीका हाउस कीपिंग स्टाफ मीना देवी को लगा

-एम्स निदेशक प्रो. रविकांत को दूसरा और डीन प्रो. मनोज गुप्ता जी को लगा तीसरा टीका ऋषिकेश, 16 जनवरी (हि.स.) । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान शुरू हो गया। पहले दिन करीब 100 हेल्थ केयर वर्करों को वैक्सीन लगाई गई। एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने फीता काटकर संस्थान में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सबसे पहला टीका एम्स के कोविड सेंटर में तैनात महिला हाउस कीपिंग स्टाफ मीना देवी को लगाया गया। इस अवसर पर लोगों में कोविड19 वैक्सीन को लेकर चल रही भ्रांतियों को दूर करने के लिए एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रविकांत ने स्वयं दूसरा टीका और संस्थान के डीन प्रो. मनोज गुप्ता जी ने तीसरा टीका लगवाया। प्रो. रविकांत ने कहा कि वैक्सीन को लेकर तमाम भ्रांतियां फिजूल हैं। लिहाजा हमें टीकाकरण को लेकर किसी भी अवैज्ञानिक व तथ्यहीन बातों में नहीं आना चाहिए। कोविड संक्रमण से बचाव व सुरक्षा के लिए टीकाकरण कराना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे बड़ा कोविड 19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है। भारत जल्द ही कोरोना को हराएगा। देशवासी कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह से सुरक्षित रह सकेंगे। निदेशक प्रो. रविकांत ने बताया कि कोविड टीकाकरण अभियान के तहत दूसरी वैक्सीन 28 दिन के बाद लगेगी, लिहाजा तब तक हमें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरतनी है। उन्होंने सभी को आगाह किया कि जब तक देशभर में शत- प्रतिशत लोगों को कोविड वैक्सीन नहीं लग जाती है, तब तक हमें एक -दूसरे से दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी नियम का अनिवार्यरूप से पालन करना होगा। संस्थान के डीन एकेडमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता ने बताया कि एम्स ऋषिकेश में शनिवार को कोविड वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू कर दिया गया है। यह लगभग 4 महीने तक चलेगा। सबसे पहले कोविड एरिया में कार्य करने वाले चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ व सफाईकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी और इसके बाद संस्थान में कार्यरत अन्य कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in