house-in-danger-due-to-road-cutting-debris
house-in-danger-due-to-road-cutting-debris

सड़क कटिंग के मलबे से खतरे की जद में मकान

रुद्रप्रयाग, 23 जून (हि.स.)। अनियोजित तरीके से हुए क्वांली-तोरियाल-गडगू मोटरमार्ग निर्माण से आवासीय बस्ती को खतरा उत्पन्न हो गया है। हाल ही में हुई बरसात से गडगू गांव में तीन आवासीय घरों में मलबा घुस गया। वहीं तोरियाल में तीन काश्तकारों की गौशाला खतरे की जद में आ गई है। पिछले दिनों भारी बारिश के चलते क्वांली-तोरियाल-गडगू मोटरमार्ग का मलबा स्थानीय ग्रामीणों के लिए मुसीबत का कारण बन गया। यहां गडगू गांव के ग्रामीणों के घरों में मलबा घुसने से भारी नुकसान हुआ है। काश्तकारों के खेत-खलिहान बर्बाद हो गए हैं। सड़क से तीन सौ मीटर नीचे की ओर तीन आवासीय भवनों को काफ नुकसान पहुंचा है। रणवीर चौधरी, दलवीर चौधरी और अवतार चौधरी के आवासीय भवन और चैक में भारी मलबा घुस गया। वहीं तोरियाल में पशुपालक नवीन चौधरी, राजे चौधरी और विनोद चौधरी की गौशाला की सुरक्षा दीवार ढह गई। कभी भी इनकी गौशाला जमीदोंज हो सकती है। सामाजिक कार्यकर्ता विक्रांत चौधरी का कहना है कि अनियोजित तरीके से हुए सड़क निर्माण का खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं। सड़क कटिंग का मलबा डंपिंग जोन के बजाय जंगलों और बस्ती वाली जगह फेंका गया है। इससे बरसात में लोगों को भारी नुकसान हो रहा है। उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने प्रभावितों को हुए नुकसान का उचित मुआवजा देने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in