home-isolated-khatima-in-lohaghat-home-trapped-on-jagbudha-bridge
home-isolated-khatima-in-lohaghat-home-trapped-on-jagbudha-bridge

लोहाघाट में होम आइसोलेट किए गए युवक घूम आए खटीमा, जगबुढ़ा पुल पर धरे गए

टनकपुर(चम्पावत), 29 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना महामारी की दूसरी लहर से देश प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। बावजूद इसके कुछ लोग कोरोना को बेहद ही हल्के में ले रहे हैं। ऐसे ही दो युवाओं को आज जगबुढ़ा पुल पर दबोचा गया। दोनों को होटल में आइसोलेट कर दिया गया है। होटल का खर्चा युवकों को स्वयं वहन करना होगा। जगबुढ़ा पुल पर प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैदी से डटी हुई है और जिले में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है। सैंपल लिए जाने के बाद लोगों को होम आइसोलेश्न में रहने की हिदायत दी जा रही है। गुरुवार को जगबुढ़ा पुल पर चेकिंग के दौरान टीम ने कार लौट रहे लोहाघाट के दो युवकों को जांच व पूछताछ के लिए रोका। पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों को सैंपल लेने के बाद होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए थे। बताया गया है कि दोनों युवक होम आइसोलेशन में रहने के बजाय अपने वाहन से खटीमा घूमने चले गए। कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने दोनों युवकों को बनबसा के एक होटल में आइसोलेट कर दिया है। कहा गया है कि क्वारंटाइन के समय का होटल खर्च दोनों युवकों को स्वयं वहन करना होगा। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने कहा है कि होम आइसोलेशन व क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हिंदुस्थान समाचार/राजीव मुरारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in