hindu-jagran-campaign-will-continue-randhawa
hindu-jagran-campaign-will-continue-randhawa

जारी रहेगा हिंदू जागरण अभियान: रंधावा

देहरादून, 22 मार्च (हि.स.)। हिंदू समाज जाग रहा है।अब मंदिरों में गैर हिन्दुओं का प्रवेश प्रतिबंधित करने के बोर्ड लगने लगे है। उत्तराखंड हिंदू युवा वाहिनी ने यह पहल की है। हिंदू युवा वाहिनी उत्तराखंड के अध्यक्ष गोविंद हिंदुस्तानी और महासचिव जीतू रंधावा ने देवालय और मंदिरों में गैर हिंदुओं के प्रवेश प्रतिबंधित करने की अपील की है। इस संदर्भ में सोमवार को बातचीत में रंधावा ने कहा कि हिंदू समाज के जागरण के लिए यह अभियान निरंतर चलता रहेगा। पुलिस का काम अपना है । हमारा काम अपना है। हिंदू वाहिनी के इन दोनों नेताओं का मानना है कि गैर हिंदू मंदिर में प्रवेश कर सनातन धर्म के विपरीत कार्य करता है। जो मूर्ति पूजा में विश्वास नहीं रखता उसको मंदिर व देवालय में प्रवेश का किसी भी रूप में अधिकार नहीं दिया जा सकता। देहरादून में करीब 150 मंदिरों में हिंदू वाहिनी ने इस प्रकार की अपील के बैनर लगाए गए हैं। हिंदू वाहिनी का कहना है कि वह हिंदू समाज को जागृत करने के लिए इस प्रकार के बैनर पूरे प्रदेश में लगवाएगी। हिंदू समाज का अब दोहन नहीं होने दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in