highway-was-disrupted-for-ten-hours-due-to-debris-on-the-sliding-zone
highway-was-disrupted-for-ten-hours-due-to-debris-on-the-sliding-zone

स्लाइडिंग जोन पर मलबा आने से राजमार्ग दस घंटे रहा बाधित

-लोगों को आवाजाही में उठानी पड़ रही दिक्कतें रुद्रप्रयाग, 13 जून (हि.स.)। बद्रीनाथ हाइवे नरकोटा के पास विकसित हुए स्लाइडिंग जोन पर लगातार मलबा आने से लगभग दस घंटे अवरुद्ध रहा। यहां पर मार्ग लगातार बाधित होने के कारण लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गत रात्रि 12 बजे बारिश के कारण बद्रीनाथ हाइवे रुद्रप्रयाग से आठ किमी आगे श्रीनगर की ओर नरकोटा के पास मलबा व बोल्डर आने से अवरुद्ध हो गया जिसके बाद नेशनल हाइवे की मशीनों ने मलबा हटाने के काम में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद सुबह दस बजे तक लोनिवि एनएच ने हाईवे को यातायात के लिए खोला जा सका। इस दौरान दोनो ओर बड़ी संख्या में वाहनों की कतार लग गई। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बता दें कि गत तीस मई को हुई जोरदार बारिश के चलते यहां पर बड़ी संख्या में मलबा व बोल्डर आ गए थे। साथ ही पचास मीटर मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो गया था। जिसके बाद मार्ग को खोलने में तीन दिल लग गए। ऐसे में साइट कटिंग से नया मार्ग विकसित करने से यहां पर मार्ग बार-बार आवाजाही के लिए बंद हो रहा है। जिससे रुक-रुककर हो रही अवाजाही से लोग काफी परेशान है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in