hemwati-nandan-bahuguna-garhwal-university39s-ug-and-pg-classes-to-be-online
hemwati-nandan-bahuguna-garhwal-university39s-ug-and-pg-classes-to-be-online

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि की यूजी और पीजी की कक्षाएं ऑनलाइन होंगी

श्रीनगर, 15 अप्रैल (हि.स.)। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्नातक और स्नातकोत्तर की कक्षाओं का अध्यापन कार्य ऑनलाइन कराए जाने का निर्णय लिया है। गुरुवार को गढ़वाल विवि के कुलसचिव डॉ. अजय कुमार खण्डूडी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि वर्तमान में पूरा देश कोरोना संक्रमण की चपेट में है। जिसके प्रभाव को रोकने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किए जाने की आवश्कता हैं। उन्होंने कहा कि स्नातक, स्नातकोत्तर की कक्षाओं का अध्यापन कार्य ऑनलाइन सम्पन्न कराए जाने कर निर्णय लिया गया है। डॉ. खण्डूडी ने बताया कि गढ़वाल विवि की सभी बैठकें ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। कार्यालयों में ग्रुप ए के अधिकारी एवं सभी कार्यालयों के प्रभारी प्रतिदिन कार्यालयों में उपस्थित रहते हुए कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। सभी कार्यालयों में केवल 50 प्रतिशत ही स्टाफ उपस्थित रहेगा, जिसका रोस्टर सम्बन्धित विभाग के प्रभारी द्वारा तय किया जाएगा। गढ़वाल विवि परिसर में प्रवेश करने से पहले प्रत्येक कर्मचारी, अधिकारी को अपनी जांच थर्मल स्क्रीनिंग व हाथों को सेनिटाइज करना होगा। साथ ही गढ़वाल विवि के प्रशासनिक भवन में बाहर से आने वाले लोगों व छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in