
हरिद्वार, एजेंसी । कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के सुभाष नगर में बीते दिन अज्ञात चोर ने सेंध लगाकर एक मकान की खिड़की तोड़कर घर में रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया था। इस संबंध में पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी।
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी थी। आज पुलिस ने आरोपित को चोरी के सामान समेत दबोचा। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना ना नदीम उर्फ निन्ना निवासी गली नंबर डी सुभाष नगर ज्वालापुर बताया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर चोरी किया हुआ एलईडी टीवी, सेट अप बॉक्स व शुगर जांच मशीन बरामद की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।