
हरिद्वार, 22 मई (हि.स.)। इंसानों के बाद अब कोरोना वायरस जानवरों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। देश के कई हिस्सों से जानवरों के संक्रमित होने की सूचना आ रही है। इसी को देखते हुए हरिद्वार वन विभाग ने भी पूरी तैयारी कर ली है। अधिकारी जानवरों पर अपनी निगरानी बनाए हुए हैं। राहत की बात ये है कि उत्तराखंड में अभी किसी जानवर या पक्षी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत