hanuman-jayanti-celebrated-devoutly
hanuman-jayanti-celebrated-devoutly

श्रद्धापूर्वक मनाई हनुमान जयंती

हरिद्वार, 27 अप्रैल (हि.स.)। चैत्र पूर्णिमा पर मंगलवार को हनुमान जंयती का पर्व श्रद्धा के साथ तीर्थनगरी में मनाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने हुनमान मंदिरों में जाकर भगवान के दर्शन किए और सुख-समृद्धि के साथ कोरोना महामारी के शीघ्र विनाश की कामना की। कोरोना केे के कारण मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी कम रही। मान्यता है कि चैत्र पूर्णिमा के दिन भगवान श्री हनुमानजी का जन्म हुआ था। इसी कारण चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है। हनुमान जंयती को लेकर तीर्थनगरी के हनुमान मंदिरों में विशेष आयोजन हुए। साथ ही कोरोना गाइडलाइन का भी पालन किया गया। प्रातः हनुमान मंदिरों में भगवान की विशेष आरती व पूजन किया गया। कई स्थानों पर हनुमान चालीसा व सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन हुआ। किन्तु इस बार कोरोना के कारण सामुहिक रूप से कोई आयोजन नहीं किया गया। हनुमान जंयंती पर मंदिरों को सजाया गया। तथा भगवान का विशेष भोग भी लगाया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in