hanuman-chatti-village-khadadhar-tok-containment-zone-declared
hanuman-chatti-village-khadadhar-tok-containment-zone-declared

हनुमान चट्‌टी गांव, खड़ाधार तोक कंटेनमेंट जोन घोषित

जोशीमठ, 19 मई (हि.स.)। प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बदरीनाथ के पास स्थित हनुमान चट्टी गांव और जोशीमठ नगर के खड़ाधार तोक को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। दोनों स्थानों पर पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा। दोनों जगह के प्रवेश द्वार पर बैरीकेड लगाकर लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इससे पहले रविग्राम वार्ड के एक सीमित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है। अब जोशीमठ नगर पालिका के ही सिंहधार वार्ड के खड़ाधार तोक को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। यह आदेश जिलाधिकारी चमोली ने जारी किए हैं। खड़ाधार तोक व बदरीनाथ धाम से दस कि.मी. पहले हनुमान चट्टी गांव में कोरोना संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in