guruji-the-tree-leader-pledged-to-teach-10-poor-girls
guruji-the-tree-leader-pledged-to-teach-10-poor-girls

पेड़वाले गुरुजी ने 10 गरीब लड़कियों को पढ़ाने का लिया संकल्प

गोपेश्वर, 24 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पेड़वाले गुरुजी धनसिंह घरिया ने रविवार को 10 गरीब बालिकाओं की शिक्षा का खर्च उठाने का संकल्प लिया है। वह अब तक 150 से अधिक बालिकाओं का इंटर तक की पढ़ाई का खर्च उठा चुके हैं। पेड़वाले गुरुजी धन सिंह घरिया चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के सुदुरवर्ती राजकीय इंटर काॅलेज गोदली में राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता हैं। वह यहां 2006 से हैं। वह 2013 की आपदा के बाद से हर साल 10 बालिकाओं की पढ़ाई का खर्च उठाने का संकल्प लेते हैं। वह पर्यावरण के क्षेत्र में भी कार्य करते हैं। इसलिए लोग उन्हें पेड़वाले गुरुजी के नाम से संबोधित करते हैं। इस मौके पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य माहेश्वरी देवी, प्रदीप बिष्ट, मनबर सिंह नेगी, शकुंतला चैहान, नवीन सिंह, मोबिन अहमद आदि मौजूद थे। इन बालिकाओं को पढ़ाएंगेः बालिका दिवस के अवसर पर गोदली क्षेत्र की जिन दस बालिकाओं की पढ़ाई का जिम्मा पेड़वाले गुरुजी ने लिया है उसमें प्राजंलि, इंदु, जमुना, शिवानी, रविना, मोनिका, सरिता, पूनम और रुद्रा शामिल हैं। घर-घर जाकर मांगते हैं किताबें और कपड़ेः पेड़वाले गुरुजी अवकाश के मौके पर शहर पहुंचकर लोगों के घरों में जाकर पुरानी किताबें और कपड़े मांग कर एकत्र करते हैं और उन्हें क्षेत्र के गरीब बच्चों में बांटते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in