gurmat-samagam-in-gurudwara-sahiba
उत्तराखंड
गुरुद्वारा साहिबा में गुरुमत समागम
देहरादून, 09 फरवरी (हि.स.)। गुरुग्रंथ साहब का विशेष शुक्राना गुरूमत समागम के रूप में आयेाजित किया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरूसिंह सभा आढ़त बाजार में कीर्तन का आयोजन किया गया। मंगलवार को प्रात: नित नेम के पश्चात हजूरी रागी भाई सतवंत सिंह ने संगत को निहाल किया। भाई चरणजीत सिंह, दरबार श्री अमृतसर साहब से पधारे रागी भाई कमलजीत सिंह ने अरदास प्रस्तुत की। कार्यक्रम में प्रधान गुरुबख्श सिंह राजन, जगमिंदर सिंह छाबड़ा, चरणजीत सिंह छाबड़ा, अमरजीत सिंह छाबड़ा, जगमीत सिंह, मनमीत सिंह, सतनाम सिंह समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सेवा सिंह मठारू ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/मुकुंद-hindusthansamachar.in