राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी ने प्रेस क्लब को दिए मास्क ,ऑक्सीमीटर

governor39s-special-officer-gave-masks-oximeters-to-press-club
governor39s-special-officer-gave-masks-oximeters-to-press-club

हरिद्वार, 21 मई(हि. स.)। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के विशेष कार्य अधिकारी युवा समाजसेवी देवेंद्र प्रधान ने कहा कि कोरोना के इस संकट काल में आपसी सहयोग ही सबसे बड़ी सेवा है। हर सक्षम व्यक्ति को समाज में एक दूसरे की मदद के लिए काम करना चाहिए तभी हम इस महामारी पर विजय पा सकते हैं। उन्होंने सामाजिक संगठनों और सभी सक्षम लोगों से अपने आसपास के लोगों की हर संभव तथा जरूरत के हिसाब से मदद करने की अपील की। देवेंद्र प्रधान इन दिनों कोरोना से बचाव के लिए लोगों में जन जागरण करने के साथ ही लोगों की मदद भी कर रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने हरिद्वार प्रेस क्लब पहुंचकर पत्रकारों के लिए 1000 मास्क, सेनेटाइज मशीन, ऑक्सीमीटर तथा अन्य जरूरी सामान भेंट किया। प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र नाथ गोस्वामी और नवनिर्वाचित महामंत्री राजकुमार ने सहयोग के लिए विशेष कार्याधिकारी देवेंद्र प्रधान का आभार जताया। हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in