लाॅकडाउन से नुकसान की भरपाई करे सरकारः सेठी

government-should-make-up-for-the-loss-from-the-lockdown-sethi
government-should-make-up-for-the-loss-from-the-lockdown-sethi

हरिद्वार, 18 अप्रैल (हि.स.)। सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने प्रदेश सरकार के मुखिया को पत्र लिखकर लाॅकडाउन से व्यापारियों व आम जनमानस को हो रहे नुकसान की पूर्ति के लिए राहत पैकेज की मांग दोहराई है। सेठी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं, लेकिन उससे भी ज्यादा गम्भीर स्तिथि व्यापारीवर्ग की है, जो लगातार आर्थिक रूप से टूटता जा रहा है। पिछले नुकसान से अभी व्यापारी निकल नहीं पाया था कि फिर पुनः डर की आहट से व्यापारी चिंतित हो गया है। उन्होंने कहा है कि पिछले वर्ष जैसे -तैसे जीवनयापन करने के बाद अब लाॅकडाउन नाइट कर्फ्यू ने फिर चिंता बढ़ा दी है। इसलिए अब सरकार को आगे आते हुए कुछ बड़े निर्णयों के साथ बिजली-पानी के बिल स्कूलों की फीस माफी, मध्यम लघु व्यापारियों के खाते में सीधे धनराशि डालने के साथ व्यापारियों के लिए एक विशेष राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in