government-should-give-financial-assistance-to-people-associated-with-chardham-yatra-sajwan
उत्तराखंड
चारधाम यात्रा से जुड़े लोगों दे सरकार दे आर्थिक सहायता: सजवाण
उत्तरकाशी, 30 अप्रैल (हि.स.)। गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा है कि चारधाम यात्रा पहाड़ की लीड है। इससे पहाड़ के लाखों होटल व्यापारियों को 6 महीने का रोजगार मिलता है। कोरोना वायरस के कारण वित्तीय वर्ष से चारधाम यात्रा नहीं चल सकी। इससे लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है । उन्होंने कहा कि हमने पिछले वर्ष भी सरकार को इस तरह की आपातकाल परिस्थिति में चारधाम यात्रा पर निर्भर लोगों को आर्थिक पैकेज देने की मांग की थी। हम फिर मांग कर रहे हैं कि सरकार लोगों को आर्थिक सहायता दे। हिन्दुस्थान समाचार /चिरंजीव सेमवाल