government-should-give-compensation-for-shops-closed-on-main-baths-sunil
government-should-give-compensation-for-shops-closed-on-main-baths-sunil

मुख्य स्नानों पर दुकानें बंद रहने पर मुआवजा दे सरकारः सुनील

हरिद्वार, 10 फरवरी (हि.स.)। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने बुधवार को बैठक में सरकार से फिर व्यापारियों के लिए मुआवजे की मांग की। सेठी ने कहा कि बार-बार कुंभ को लेकर एसओपी जारी की जा रही है। यह व्यपारियों के साथ कुठाराघात है। कभी कोविड 19 की रिपोर्ट की बाध्यता, कभी उसे समाप्त करने के आदेश, फिर कोविड नगेटिव की रिपोर्ट का हाथ पर निशान, बिना पंजीकरण के श्रद्धालुओं के आवागमन पर रोक, होटल में बिना रिपोर्ट के कमरे नहीं देने के आदेश व्यपारियों को भ्रमित कर उनका उत्पीड़न कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य स्नानों पर बाजार बंद रखने की नई गाइडलाइन से व्यापारी परेशान है। अगर सरकार हरिद्वार के व्यापारियों के साथ ऐसा ही करना चाहती है तो मुआवजा दे। समय-समय पर सरकार को टैक्स देकर आर्थिक मजबूती देने वाला व्यापारी आज स्वयं के आर्थिक मदद की मांग कर रहा है। कोई राहत देने की बजाय सरकार उल्टा व्यापार पर तालाबंदी कर देना चाहती है। इसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। बैठक में सत्ता पक्ष के व्यापार मंडलों की चुप्पी पर भी व्यापारियों ने नाराजगी जाहिर की। बैठक में खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चैरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, दीपक मेहता, विनोद कुमार, पंकज माटा, राहुल अरोड़ा, प्रीतम कुमार, राजेश शर्मा ,गणेश शर्मा, भूदेव शर्मा, धर्मपाल सिंह, अरुण शर्मा, अमित कुमार,राजेश अरोड़ा और राहुल शर्मा उपस्तिथ रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in