व्यापारी हित में 7 बजे से 2 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दे सरकार : नीरज सिंघल

government-should-allow-shops-to-open-from-7-am-to-2-pm-in-merchant-interest-neeraj-singhal
government-should-allow-shops-to-open-from-7-am-to-2-pm-in-merchant-interest-neeraj-singhal

हरिद्वार, 27 मई (हि.स.)। प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष डाॅ. नीरज सिंघल ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से व्यापारियों के हितों का ध्यान रखते हुए सवेरे सात बजे से दोपहर दो बजे तक सभी तरह की दुकानें खोलने की अनुमति देने की मांग की है। गुरुवार को सिंघल ने बताया कि दो वर्ष से व्यापारी लगातार कोरोना की मार झेल रहे हैं। मंदी के चलते व्यापारी आर्थिक व मानसिक परेशानियों से जूझ रहे हैं। कोरोना के चलते महीनों से व्यापारी अपना रोजगार नहीं कर पा रहे हैं। छोटे व मझोले व्यापारी तो निराशा का जीवन जी रहे हैं। सिंघल ने कहा कि सरकार को व्यापारियों की सुध लेनी चाहिए। राहत पैकेज के नाम अब तक व्यापारियों को सरकार से कोई राहत नहीं मिल पायी है। उन्होंने कहा कि अति शीघ्र व्यापारियों को राहत पैकेज दिया जाए। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के व्यापारियों का व्यापार पर्यटन पर आधारित है। श्रद्धालु भी कोरोना के चलते नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी बैंकों कर्ज की किश्त, टैक्स, स्कूल फीस, बिजली पानी के बिल नहीं चुका पा रहे हैं। रोजगार पूरी तरह से ठप होने के कारण परिवारों का लालन पालन करना भी मुश्किल भरा हो गया है। नीरज सिंघल ने राज्य के मुख्यमंत्री से अतिशीघ्र राहत पैकेज देने के साथ कोरोना नियमों का पालन कराते हुए सात बजे से दो बजे तक सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले जाने की मांग की। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in