gas-pipeline-should-be-laid-before-construction-of-road-walia
gas-pipeline-should-be-laid-before-construction-of-road-walia

सड़क बनने से पहले बिछाई जाए गैस पाइपलाइनः वालिया

हरिद्वार, 29 मई (हि.स.)। जिला किसान कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिलाध्यक्ष दिनेश वालिया ने जगजीतपुर के वार्ड नं.55 सगरावाला व वार्ड 56 के पीठ बाजार के साथ छतरी वाला कुआं, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में घरेलू गैस की पाइप लाइन बिछाए जाने की मांग की। साथ ही उन्होंने सड़क निर्माण से पूर्व गैस पाइपलाइन डालने की भी मांग की है। शनिवार को वालिया ने क्षेत्रीय प्रबंधक को लिखे एक पत्र में कहा कि इन क्षेत्रों में गैस पाइप लाइन अभी तक नहीं बिछायी गयी है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी बनी हुई है। उन्होंने यह कहा कि इन क्षेत्रों में शीघ्र गैस पाइपलाइन बिछाए जाने का कार्य जनहित में किया जाना चाहिए। ताकि निर्माणधीन सड़कों को फिर खोदना ना पड़े। वालिया ने कहा कि क्षेत्र की कुछ सड़कें प्रस्तावित हैं, जिनका निर्माण अतिशीघ्र होना है। गैस पाइपलाइन सड़कों के साथ ही बिछ जाए तो लोगों को परेशानियां नहीं झेलनी पड़ेगी। साथ ही धन के दुरुपयोग से भी बचा जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in