गणेश जोशी ने गढ़ी कैंट में किया ओवरहैड टैंक का भूमि पूजन

ganesh-joshi-performed-bhoomi-pujan-of-overhead-tank-in-garhi-cantt
ganesh-joshi-performed-bhoomi-pujan-of-overhead-tank-in-garhi-cantt

देहरादून, 20 जून (हि. स.)। प्रदेश के औद्योगिक विकास तथा सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी द्वारा रविवार को गढ़ी कैंट स्थित शहीद दुर्गामल पार्क में 4 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से बनने वाले ओवरहैड टैंक का भूमि पूजन कर निमार्ण कार्य का शुभारम्भ किया। काबीना मंत्री ने कहा कि जब मैं चुनाव के समय यहां जनसम्पर्क कर रहा था तो स्थानीय नागरिकों ने मुझे अपनी बोली में कहा था कि ‘‘और कुछ चाईनो ना, पानी मात्र चाईनो छः’’। इसीलिए मैंने चुनाव जीतने के तत्काल बाद ही क्षेत्र की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान निकालने के लिए ओएनजीसी के सहयोग से ट्यूबवेल निर्मित करवाया था। इससे पेयजल की उपब्धता तो सुनिश्चित हुई है परंतु पहुंच को बढ़ाने के लिए ओरहैड टैंक निर्मित करवाया जाना आवश्यकता बन गई थी। मुझे भरोसा दिलाया गया है कि दिसम्बर तक यह बन कर तैयार हो जाएगा। इसी प्रकार कुठालगेट, अनारवाला और दून विहार की पेयजल योजनाओं तथा जहां आवश्यतानुसार ट्यूबवेल भी पूर्व में ही स्वीकृत करवा दिया गया है। पेयजल निगम के अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्रा द्वारा कैबिनेट मंत्री को बताया गया कि 1300 किलो लीटर क्षमता वाले इस ओवरहैड टैंक का निमार्ण दिसम्बर 2021 में पूर्ण कर पेयजल सेवाएं देने के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस ओवरहैड टेंक के माध्यम से गढ़ी कैंट, डाकरा क्षेत्र की लगभग 50 हजार की आबादी को पेयजल आपूर्ति का लाभ मिलेगा। इस मौके पर छावनी परिषद देहरादून के पूर्व उपाध्यक्ष विश्णु गुप्ता, सीईओ कैंट तनू जैन, ईई दीपक मलिक, अरविंद सजवाण, सत्येन्द्र कुमार, मेघा भट्ट, मनोज क्षेत्री, निर्मला, राजेन्द्र कौर सौंधी सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in