frontline-corona-warriors-and-environmental-friends-honored
frontline-corona-warriors-and-environmental-friends-honored

फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स एवं पर्यावरण मित्रों को किया सम्मानित

जोशीमठ, 17 जून (हि.स.)। बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भट्ट ने फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स एंव पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया है। विधायक भट्ट ने जोशीमठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर कोरोना काल में दिन-रात लोगों की सेवा करने वाले नर्सिंग स्टाफ, फार्मासिस्ट, एएनएम व स्वास्थ्य विभाग के सफाई कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हुए इस सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए विधायक महेन्द्र भट्ट ने कहा कि लोगों की जिंदगियां बचाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ जो सेवाएं स्वास्थ्य कर्मियों ने फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में की है, उसके सामने उनके द्वारा दिया जाना वाला सम्मान कुछ भी नहीं है। उनके मन में था कि वे अपने क्षेत्र में विगत दो वर्षों से कोविड महामारी से जूझते हुए और अपने जीवन की परवाह किए बगैर लेागों का जीवन बचाने वाले इन योद्धाओं से भेंट कर उनका सम्मान करूं। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इन योद्धाओं को सम्मानित करने का अवसर मिला है। विधायक ने कहा कि वे स्वयं भी कोरोना संक्रमण से ग्रसित हुए थे। इस दौरान भी उन्होंने स्वयं अनुभव किया कि मेडिकल स्टाफ कितने जी जान से लोगों के जीवन को बचाने में जुटा है। उनका कहना था कि इस महामारी से हमने बहुत कुछ खोया भी है और सीखा भी है। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में चिकित्सकों की कमी अब दूर हो रही है। हर चिकित्सालय में जरूरी उपकरणों की व्यवस्था की जा रही है। उनके आग्रह पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत व जनपद के प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत द्वारा जिला चिकित्सालय गोपेश्वर के लिए सीटी स्कैन मशीन स्वीकृत हुई है। इस मशीन के स्थापित हो जाने के बाद चमोली की जनता को सीटी स्कैन के लिए बेस चिकित्सालय श्रीनगर अथवा देहरादून नहीं जाना पड़ेगा। इधर, ब्लाक सभागार में विधायक भट्ट द्वारा नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया गया। इस दौरान जिन गांवों में 15 से अधिक कोरोना संक्रमित पाए गए, उन गावों के प्रधानों को कोरोना किट का वितरण किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in